लंदन कोर्ट ने नीरव मोदी की जमानत अर्जी खारिज की
लंदन । पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के आरोपित नीरव मोदी की जमानत याचिका लंदन कोर्ट से तीसरी बार खारिज हो गई है। नीरव वांड्सवर्थ जेल में है। वहां से वीडियो लिंक के जरिए जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई। अगली सुनवाई होने तक हीरा व्यापारी नीरव मोदी जेल में ही रहेंगे।
इससे पहले 29 मार्च को वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने नीरव को जमानत देने से इनकार कर दिया था। नौ मार्च को इसका एक वीडियो सामने आया था। समाचार पत्र द टेलीग्राफ के मुताबिक रिपोर्ट में बताया गया है कि नीरव लंदन में रहकर हीरे का व्यापार कर रहा है। नीरव को 19 मार्च को पंजाब नेशनल बैंक में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।