लखीमपुर की गूगल बच्ची से पूछो कोई भी सवाल, सेकेंडों में मिलता है जवाब

लखीमपुर-खीरी। उत्तर प्रदेश की लखीमपुर खीरी के एक छोटे से गांव में रहने वाले किसान परिवार की बेटी इस वक्त बड़ी चर्चा में है। उससे कोई भी सवाल पूछने पर पल भर में जवाब मिलता है, इसीलिए गांव वाले उसे अब गूगल गुड़िया के नाम से बुलाते हैं।

जनपद के निघासन गांव में रहने वाला मनोज वर्मा खेती किसानी करके अपना और अपने परिवार की जीवनयापन करता है। उनके परिवार में पत्नी रुची वर्मा गृहणी और इकलौती बेटी आराध्या वर्मा है, जो एबलाॅन पब्लिक स्कूल में कक्षा तीन की छात्रा है। बताया जाता है कि छात्रा पढ़ने में बहुत तेज है और उसे स्कूल के शिक्षक व गांव के लोग गूगल गुड़िया के नाम से पुकारते हैं। शिक्षकों का कहना है कि तीसरी कक्षा की छात्रा ने इतनी कम उम्र में जनरल नाॅलेज में महारथ हासिल कर ली है। उससे जनरल नाॅलेज का कोई भी सवाल पूछो तो वो पल भर में जवाब देती है। इंग्लिश में ऐसे बात करती है, मानों कोई विदेशी हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published.