लगातार पाचवें दिन नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में चल रही नरमी की वजह से घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। राजधानी दिल्ली में पिछले पांच दिन से पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं डीजल के भाव भी चार दिन से स्थिर बने हुए हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 72.01 रुपये और डीजल 65.25 रुपये के स्तर पर बना रहा। इससे पहले 29 अगस्त को पेट्रोल में छह पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई थी।

इसी तरह कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के भाव क्रमश: 74.71 रुपये, 77.67 रुपये और 74.81 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर कायम है। साथ ही कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल क्रमश: 67.63 रुपये, 68.41 रुपये और 68.95 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर उपलब्ध है। बाजार के जानकारों का मानना है कि आने वाले कुछ दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में और गिरावट आ सकती है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड 54.92 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 58.73 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बना हुआ है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.