लाखों के स्वर्ण आभूषण के साथ सीमा पर पकड़ा गया तस्कर

कोलकाता। भारत बांग्लादेश सीमा के कोलकाता सेक्टर के केजुरी बॉर्डर आउटपोस्ट के पास सूचना के आधार पर 153 बटालियन बीएसएफ के जवानों ने स्वर्ण आभूषण के साथ एक स्वर्ण तस्कर को गिरफ्तार किया गया। उसे शुक्रवार देर रात 12:30 बजे के करीब गिरफ्तार किया गया है। बरामद  स्वर्ण आभूषण का वजन 693.471 ग्राम और कीमत रु.19 लाख 42 हजार 247 रुपये बताई गई है।  इस आभूषण की तस्करी बांग्लादेश में की जानी थी। बीएसएफ की ओर से शनिवार अपराहन के समय विज्ञप्ति जारी कर इस बारे में जानकारी दी गई है। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उसे कस्टम कार्यालय स्वरूपनगर को सौंप दिया गया।

इसमें बताया गया है कि खुफिया सूचना के आधार पर, एक संदिग्ध व्यक्ति जो भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित अपने गांव डोबीला की ओर जा रहा था उसे बीएसएफ के जवानों ने घेर कर दबोच लिया। उसकी पहचान सहदेव गायेन (65) के तौर पर हुई है। चेकिंग के दौरान आभूषणों से युक्त एक पैकेट उसके अंडर गारमेंट्स के अंदर छिपा पाया गया। वैध दस्तावेज नहीं होने के बाद उसे बीएसएफ ने  पकड़ लिया। उसके पास से सोने की 56 अंगूठी, 78 जोड़ी कान की रिंग, दो ब्रेसलेट, 16 लॉकेट, 11 चैन और तीन नाक की रिंग बरामद हुई है। वह स्वरूप नगर थाना इलाके के डोबिला का रहने वाला है। डोबिला में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से 100 मीटर की दूरी पर स्थित है और उसका परिवार भी सीमा पार तस्करी गतिविधियों में शामिल पाया गया है। उसका बेटा दीपांकर गायेन (36) भी सोने की तस्करी में लिप्त पाया गया था और दो साल पहले जेल गया था। 
 वर्ष 2019 के दौरान, बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने 4 किलोग्राम 188 ग्राम सोना (इस जब्ती सहित) जब्त किया है। इसका मूल्य एक करोड़ 35 लाख 96 हजार 424 रुपये और 09 सोने के तस्करों को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.