लाखों रुपये से भरा एटीएम ही उखाड़ ले गए बदमाश, गार्ड को बनाया बंधक

भीलवाड़ा। जिले में बदमाशों ने एक बार फिर अपने बुलंद हौसलों को अंजाम देकर पुलिस की रात्रि गश्त पुख्ता होने के दावों की पोल खोल दी है। इस बार बुधवार तड़के गंगापुर थाना अंतर्गत आमली गांव में लुटेरों ने एक बैंक के एटीएम को निशाना बनाया। लुटेरे यहां एटीएम मशीन ही उखाड़कर ले गए। खास बात यह है कि मशीन में 24 घंटे पहले ही नकदी डाली गई थी। फिलहाल एटीएम मशीन के साथ कितनी नकदी गई है इसका पता लगाया जा रहा है।

गंगापुर थाना अंतर्गत आमली गांव में मंगलवार देर रात लुटेरे एसबीआई बैंक के एटीएम को उखाड़ ले गए। इससे पहले एटीएम में तैनात सुरक्षा गार्ड को लुटेरों ने बंधक बनाया फिर उसे बांध कर फरार हो गए। गार्ड के बयान के मुताबिक पिकअप लेकर आए सात-आठ लुटेरों ने अहमदाबाद का रास्ता पूछा और इस बहाने से एटीएम में दाखिल हो गए। इस दौरान गार्ड को बंधक बनाकर उसके साथ जमकर मारपीट भी की। गार्ड ने जैसे-तैसे अपने आप को छुड़ाकर बैंक प्रबंधक और पुलिस को सूचना दी। आज सुबह गंगापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बैंक प्रबंधन के अफसरों को भी मौके पर बुलाया गया। उनके आने के बाद ही एटीएम में कितनी राशि दी इसका पता चल पाएगा। माना जा रहा कि टीम में लाखों रुपये थे। बताया गया है कि एसबीआई बैंक के एटीएम में मंगलवार को ही कैश डाला गया था। एटीएम में कैश कितना इसके लिए राशि डालने वाले प्रतिनिधियों को भी मौके पर बुलाया गया है। गंगापुर डीएसपी जीवन सिंह राणावत मय जाब्ते के मौके पर पहुंच गए है। गार्ड मोहनलाल माली ने पुलिस को बताया कि आठ बदमाश मुंह पर कपड़ा बांध कर आए थे और उनकी बोली जयपुर इलाके की बोल रहे थे। बदमाशों की वारदात पास की दुकान के सीसीटीवी कैमरे में फुटेज कैद हो गई, जबकि बदमाशों ने एटीएम मशीन में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ ले गए। बदमाशों ने वारदात को केवल मात्र छह-सात मिनट में ही अंजाम दिया। पुलिस ने एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉयड को मौका मुआयना करने के लिए बुलाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.