लाल हुआ बाजार, अब तक 4.7 लाख करोड़ डूबे

मुंबई । इस कारोबारी सप्ताह शेयर बाजार में गिरावट थमने का नाम ही नहीं ले रही है। शुक्रवार को भी शेयर बाजार लाल निशान में ही दिखाई दे रहा है। सेंसेक्स ऊंचाई से 350 अंक की गिरावट में चला गया था। हालांकि थोड़ी देर बाद रिकवरी होने लगी लेकिन इसके बावजूद सेंसेक्स -120.22 अंक या -0.32 फीसदी की गिरावट में 36898.10 अंक पर लाल निशान में कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी गिरावट जारी है। निफ्टी -50.50 अंक या -0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 10,929.50 अंक पर कारोबार कर रहा है।
शेयर बाजार ने शुक्रवार को 36957.00 अंक का उच्च स्तर हासिल किया, जबकि 36607.41 अंक के निचले पायदान पर फिसलने के बाद रिकवरी मोड में पहुंचा। मार्केट कैप में गुरुवार को 1.6 लाख करोड़ रुपये की कमी आई थी। पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह अब तक 4.7 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 189.66 अंक टूटकर 36920.11 अंकों पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी भी लगभग 90 अंक नीचे गिरकर 10,930.30 अंकों पर खुला। इससे पहले गुरुवार को भी बीएसई और एनएसई इंडेक्स में नकारात्मक संकेत दिखाई दिए और यह गिरावट पूरे दिन जारी रही थी। यहां तक कि साल 2002 के बाद से शेयर बाजार में अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन देखा गया। ऑटो सेक्टर को छोड़कर बैंकेक्स, मेटल, मीडिया, एनर्जी, फाइनेंस, युटिलिटीज और कंज्युमर ड्युरेबल्स समेत सभी सेक्टरों में भारी गिरावट दर्ज हुई है। बीएसई की 11 कंपनियों में खरीदारी और 20 कंपनियों में बिकवाली हावी है। निफ्टी की 17 कंपनियों में हरियाली दिख रही है तो वहीं 33 कंपनियों में लाल निशान दिखाई दे रहा है।उल्लेखनीय है कि बीएसई के सेंसेक्स ने गुरुवार को 462.80 अंकों की भारी गिरावट दर्ज की थी। 31 शेयरों वाला सेंसेक्स 1.23 प्रतिशत घटकर 37,018.32 अंकों पर बंद हुआ था। बुधवार को सेंसेक्स 37,481.12 अंक पर क्लोज हुआ था। मार्केट कैप में 1.6 लाख करोड़ रुपये की गिरावट देखी गई। शुक्रवार को मार्केट कैप घटकर 1,39,12,926.96 रुपये रह गया है। पिछले सप्ताह मार्केट कैप 143.82 लाख करोड़ रुपये था। पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह अब तक 4.7 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.