बरौनी रिफाइनरी की बेहतरी के साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान दें : शुक्ला मिस्त्री

बेगूसराय । बरौनी रिफाइनरी के सभी ठेकेदार इंडियन ऑयल परिवार का हिस्सा हैं और रिफाइनरी में उनका योगदान सराहनीय है। विभिन्न अनुबंधों को समय पर पूरा करके वे रिफाइनरी की बेहतरी और विकास के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक शुक्ला मिस्त्री ने बुधवार को बरौनी रिफाइनरी में क्षेत्रीय एमएसएमई विक्रेता एवं ठेकेदारों की  कार्यशाला को संबोधित करते हुए यह बातें कही। पब्लिक प्रोक्योरमेंट पॉलिसी के कार्यान्वयन के लिए भारत सरकार के निर्देशानुसार एमएसएमई डीआइ मुजफ्फरपुर और एमएसएमई डीआइ पटना के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यपालक निदेशक ने प्रतिभागियों को  उस परियोजनाओं के बारे में बताया जिनके लिए गतिविधियों को सक्षम करने का काम  पहले ही शुरू हो चुका है। मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एंड एचएसई) आरके झा ने ठेकेदारों और विक्रेताओं को सुरक्षा के अनुपालन के लिए नियमित रूप से आवश्यक कार्रवाई करने के साथ-साथ उनके द्वारा निष्पादित किए जा रहे अनुबंधों की शर्तों के अनुसार सभी वैधानिकता का  अनुपालन करने को कहा। उपमहाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड सी) अभिनव गोस्वामी ने एमएसई खंड से खरीद के लिए विशेष रूप से इंडियन ऑयल और बरौनी रिफाइनरी की ओर से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी और सभी ठेकेदारों और विक्रेताओं को जीईएम पोर्टल पर पंजीकरण करने की सलाह दी। एमएसएमई डीआइ मुजफ्फरपुर के सहायक निदेशक आर के यादव ने एमएसएमई विक्रेताओं, एससी/एसटी और महिला एमएसई उद्यमियों को एमएसई के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विभिन्न अनुबंध एजेंसियों से सभी प्रतिभागियों को खुले और पारदर्शी लाभ प्राप्त करने पर जोर दिया। इस मौके पर ईएसआइसी शाखा प्रबंधक अवधेश कुमार, ईएसआइसी मोकामा के रवि शंकर, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) मानस बरा, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई) बीबी बरुआ एवं मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) एके तिवारी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.