ट्विटर ने लॉन्च किया #TweetUp

मुंबई । ट्विटर ने ग्‍लोबल #TweetUps लॉन्‍च किया है।#TweetUp का उद्देश्य संवाद की ताकत के माध्‍यम से ऑनलाइन संवाद को ऑफलाइन पहुंचाना, विविध संस्‍कृतियों एवं जातीयता के बीच की बाधाओं को तोड़ना है।
ट्विटर सार्वजनिक संवाद का कार्य करता है और यह देखने का कि भारत में क्या हो रहा है। इस बारे में बात करने का यह सबसे अच्छा तरीका है। विभिन्‍न विषयों पर संवाद और वार्तालाप को बढ़ावा देने में सांस्‍कृतिक आदान-प्रदान को प्रेरित करने की क्षमता होती है और इसे साकार करने के लिए यह नया प्रयोग शुरू किया गया है। ट्विटर ने शेयर्ड_स्टूडियोज के साथ साझेदारी की है ताकि इमर्सिव पोर्टल्स का निर्माण किया जा सके। जहां एक जैसे जीवन अनुभव वाले लोग आपस में एक दूसरे से जुड़ सकें।   
शेयर्ड_स्टूडियोज ने समूचे विश्‍व में न्‍यूयॉर्क से लेकर नैरोबी, सोल से लेकर साओ पाउलो और लॉस एंजेलिस से लेकर लंदन तक 40 जगहों पर#TweetUps को एक्टिवेट किया है। भारत में यह #TweetUpदिल्ली में स्थित है। इसके तहत कोई भी इस पोर्टल में प्रवेश करके फौरन दुनिया भर में किसी भी व्यक्ति से कहीं से भी किसी भी चीज के बारे में बात कर सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.