लोकतांत्रिक मर्यादा और परंपरा भूल चुके हैं बिधूड़ी : चड्ढा
नई दिल्ली । दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी(आप) के उम्मीदवार राघव चड्ढा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के लोकसभा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी लोकतांत्रिक मर्यादा भूल चुके हैं। उन्होंने मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गालियां दीं। चड्ढा ने बुधवार को पत्रकार वार्ता कहा कि वो चुनाव आयोग से इस मामले की शिकायत करेंगे।
चड्ढा ने कहा कि भाजपा के उम्मीदवार रमेश ने इतनी भद्दी गालियां दी हैं कि वो वीडियो मीडिया से साझा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों से वो दक्षिणी दिल्ली की जनता से भी ऐसा ही व्यवहार कर रहे हैं।
चड्ढा ने कहा कि चुनाव आयोग उनको तो नोटिस देता हैं लेकिन भाजपा के नेताओं पर कार्रवाई नहीं कर रहा। चड्ढा ने कहा कि आज वो चुनाव आयोग को वीडियो के साथ अपनी शिकायत भेज रहे हैं। अगर चुनाव आयोग उनको जेल नहीं भेजती है तो वो चुनाव के बाद वो खुद विधूड़ी के आतंक के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। उन्होंने कहा कि विधूड़ी का बेटा भी लोगों को धमका रहा है। उनका भी ऑडियो आम आदमी पार्टी आज चुनाव आयोग को भेज रहा है।