लोकसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित न किए जाने से विपक्ष नाराज

लोजपा प्रमुख ने किया ओम बिरला के फैसले का समर्थन

नई दिल्ली । लोकजनशक्ति पार्टी (लोजपा) के मौजूदा सांसद रामचंद्र पासवान के निधन पर परंपरा के अनुसार सदन की बैठक दिन भर स्थगित न किए जाने से लोकसभा में विपक्षी दलों ने नाराजगी जताई। सदन में पासवान को श्रद्धांजलि दी गई किंतु परंपरा के अनुसार लोकसभा की बैठक उनकी स्मृति में दिन भर के लिए स्थगित नहीं की गई।

सोमवार को सदन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लोजपा नेता एवं समस्तीपुर से सांसद रामचंद्र पासवान और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन की सूचना दी और सदन की बैठक दो बजे के लिए स्थगित करने की घोषणा की। परंपरा के अनुसार सदन की बैठक दिन भर के लिए स्थगित नहीं किए जाने पर कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी समेत दूसरे विपक्षी दलों के नेताओं ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पासवान के मौजूदा सांसद रहने के कारण सदन की बैठक दिन भर के लिए स्थगित होनी चाहिए।

उधर, लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने लोकसभा की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित किए जाने को सही ठहराते हुए ट्वीट कर कहा कि उनके प्यारे भाई स्वर्गीय रामचन्द्र पासवान के निधन पर सदन के प्रस्ताव के मुताबिक़ दो बजे तक के लिए लोकसभा को स्थगित किया जाना उनके परिवार के प्रति सदन की संवेदना को व्यक्त करता है। उन्होंने कहा कि सदन ने नई परम्परा शुरू की है जिससे दो बजे के बाद सदन का कामकाज सुचारू रूप से चल सके। रामचंद्र पासवान दलितों व कमज़ोरों की आवाज़ बुलंद करने वाले नेता थे, इसमें किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.