वन्यप्राणियों की प्यास बुझाएंगे कृत्रिम तालाब
फरीदाबाद । अरावली की शृंखलाओं में वन्यप्राणियों की प्यास बुझाने के लिए कृत्रिम तालाबों को पानी के टैंकरों की मदद से भर दिया गया है। यह जानकारी वन्य प्राणी जीव विभाग के उपनिरीक्षक चरण सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि अब वन्यप्राणियों को पानी की तलाश के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। कई बार पानी के अभाव में वन्यजीव भटकते हुए आवासीय क्षेत्र में पहुंच जाते हैं। गर्मी में आमतौर पर वन्यप्राणी फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड और सूरजकुंड रोड तक आ जाते रहे हैं। वन्य प्राणी जीव विभाग ने अरावली की शृंखलाओं के अंदर चार कृत्रिम तालाबों का निर्माण कराया है। इनमें पर्याप्त पानी भर दिया गया है।