“वायु” की धमक से बंगाल में भी बारिश, गिरा पारा

कोलकाता। चक्रवात “वायु” का प्रभाव गुजरात में पड़ने के साथ ही इसकी धमक पश्चिम बंगाल में भी देखने को मिल रही है। बुधवार रात से ही राज्य में आंधी के साथ शुरू हुई बारिश गुरुवार सुबह भी रुक-रुक कर हो रही है। ऐसे में राजधानी कोलकाता समेत राज्यभर में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। कोलकाता में अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस है, जो सामान्य से डेढ़ डिग्री ज्यादा है। 

गुरुवार सुबह कोलकाता के अलीपुर स्थित मौसम विभाग के पूर्वी क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से बताया गया कि गुरुवार रात तक तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। दरअसल बुधवार देर रात से दक्षिण बंगाल के विस्तृत इलाके में बारिश हो रही है। हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर, पुरुलिया, बांकुड़ा तथा अलीपुरद्वार में बारिश हुई है। इस कारण तापमान में कमी दर्ज की गई। दार्जिलिंग में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि कूचबिहार में अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस है। जलपाईगुड़ी में भी अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस, सिलीगुड़ी में 35.6 डिग्री सेल्सियस और मालदा में 37.2 डिग्री सेल्सियस पर है। बांकुड़ा में 40 डिग्री सेल्सियस, आसनसोल में 38.4 डिग्री सेल्सियस, मेदनीपुर में 39.5 डिग्री सेल्सियस, बीरभूम जिले के श्रीनिकेतन में 38 डिग्री सेल्सियस और बर्दवान में 39 डिग्री सेल्सियस के अधिकतम स्तर पर तापमान जा पहुंचा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.