विकास के लिए बाधक है टीएमसी : आदित्यनाथ
कोलकाता । लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए पहली बार पश्चिम बंगाल पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है। उत्तर 24 परगना जिले के वनगांव में भाजपा उम्मीदवार शांतनु ठाकुर के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे योगी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के विकास की राह में ममता बनर्जी और उनकी टीएमसी बाधा बनकर खड़ी हैं।
आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश के विकास के लिए कई बड़ी योजनाएं शुरू की हैं, लेकिन ममता ने राजनीतिक दुराग्रह की वजह से बंगाल के लोगों को विकास से वंचित कर दिया है। बंगाल में हर तरफ घुसपैठियों को संरक्षण दिया जा रहा है ताकि वोटबैंक का तुष्टीकरण किया जा सके। बंगाल में एक तरफ पूजा पद्धति पर रोक लगाई जा रही है जबकि दूसरी तरफ तुष्टीकरण के लिए घुसपैठ को बढ़ावा दिया जा रहा है जिससे बंगाल और देश, दोनों की सुरक्षा खतरे में है। बंगाल में अगर भाजपा की सरकार बनती है तो उत्तर प्रदेश की तरह यहां भी तेजी से विकास होगा।
उन्होंने कहा कि बंगाल में बेरोजगारी बढ़ी है क्योंकि यहां विकास का कोई काम नहीं हुआ। जब भी विकास के लिए कोई उपाय किया जाता है तो तृणमूल उसकी राह में बाधा बनकर खड़ी हो जाती है। बंगाल के विकास के लिए यह बहुत जरूरी हो गया है कि तृणमूल कांग्रेस को यहां की सत्ता से हटाया जाए। उन्होंने दावा किया कि देश एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता है। पांच सालों में मोदी सरकार ने जो काम किया है उसे देखते हुए लोग उन्हीं पर भरोसा जता रहे हैं और एक बार फिर भारी बहुमत से मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने लोगों के हित के लिए कई बड़ी परियोजनाएं शुरू की हैं, जिसमें सबसे बड़ी परियोजना किसानों के लिए किसान सम्मान निधि शुरू की गई है। प्रतिवर्ष किसानों के खाते में ₹6000 रुपये की आर्थिक मदद केंद्र सरकार की ओर से दी जाती है, लेकिन बंगाल सरकार ने राजनीतिक पूर्वाग्रह की वजह से किसानों को इससे वंचित कर दिया।