विधानसभा चुनाव में केजरीवाल सरकार को ले डूबेगा प्रदूषण और गंदे पानी का मुद्दा : विजय गोयल

नई दिल्ली । पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के राज्यसभा सदस्य विजय गोयल ने केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली के प्रदूषण एवं गंदे पानी के मुद्दे पर की गई ओछी राजनीति पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ये दोनों मुद्दे विधानसभा चुनाव में केजरीवाल सरकार के लिए भारी पड़ेंगे, उसको सत्ता से बाहर करने लिए ये दो ही मुद्दे पर्याप्त हैं।सांसद गोयल ने भाजपा के प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने हर साल लोगों को आश्वासन दिया कि वो दिल्ली को साफ पानी देगी और हर घर के नल तक पानी पहुंचाएगी, लेकिन ये दावे भी खोखले निकले। केजरीवाल सरकार निम्नस्तरीय राजनीति पर उतर आई है और खुद को सही बताने के लिए हरियाणा सरकार पर गंदा पानी दिल्ली में भेजने का आरोप लगा रही है। दिल्ली सरकार ने पांच साल तक पानी साफ करने के लिए कोई काम नहीं किया और आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति करते रहे। बीआईएस के मानकों पर दिल्ली के पानी का सैंपल फेल होने के बाद भी केजरीवाल सरकार ने गंदे पानी के मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया। प्रजा फाउंडेशन की रिपोर्ट में बताया गया कि गंदे पानी को पीने से दिल्ली के लाखों बच्चे डायरिया से पीड़ित हुए, लेकिन संवेदनहीन केजरीवाल सरकार ने फिर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया।गोयल ने कहा कि घोषणापत्र के जरिए यमुना की सफाई की डींगे हांकने वाले केजरीवाल ने सत्ता में आते ही यमुना नदी से मुंह मोड़ लिया। प्रदूषण से निपटने के लिए न ज्वाइंट कमेटी बनाई न 14 ट्रीटमेंट प्लांट लगवाए। दिल्ली में हवा इतनी जहरीली हो गई कि एयर प्यूरीफायर लगाने की नौबत आ गई और साफ पानी के लिए लोग आरओ का पानी पी रहे हैं। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में रह रहे गरीबों को गंदा पानी पीने पर मजबूर कर दिया है और उनके मंत्री मिनरल वॉटर पी रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.