वियतनाम में सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 2 पायलट की मौत

हनोई। वियतनाम में खान्ह होआ प्रांत में शुक्रवार को सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस दुर्घटना में दो पायलटों की मौत हो गई। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, यह विमान एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान  काम लाम जिले के सुओई तान कम्यून में विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के गिरते ही उसमें आग लग गई। 

वियतनाम न्यूज एजेंसी ने कम्यूनल पीपल्स कमिटी के अध्यक्ष नगुयेन गॉक खू के हवाले से  कहा कि एक पायलट की मौत मौके पर हो गई, जबकि दूसरे पायट ने अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद दम तोड़ दिया।

 खनाह होआ प्रांत में नाह त्रांग शहर में स्थित एयरफोर्स ऑफिसर्स ट्रेनिंग स्कूल के रेक्टर नगो विन फुक ने इस बात की पुष्टि का है कि विमान ट्रेनिंग स्कूल का था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.