वीरता दिवस के रूप में मनेगा महाराणा प्रताप का बलिदान दिवस

हरिद्वार । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में मंगलवार को हुई आयोजन समिति की बैठक में निर्णय किया गया कि 19 जनवरी को महाराणा प्रताप का बलिदान दिवस ‘वीरता दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। इसके अलावा 23 जनवरी को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर राजपूत पंचायती धर्मशाला परिसर में यज्ञ का आयोजन होगा।यह जानकारी महासभा के महासचिव डाॅ. शिवकुमार चाैहान ने दी। उन्होंने कहा कि हमें देश के उन असंख्य वीरों का स्मरण करने का भी सौभाग्य प्राप्त होता है, जिन्हाेंने देश काे आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष यशपाल सिंह राणा ने कहा कि उस समाज का पतन निश्चित होता है जो समाज अपने वीरों एवं अग्रजों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित नहीं करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.