वैल्डिंग मशीन की चिंगारी बनी शोला, टेक्सटाइल फैक्ट्री में लगी आग

जोधपुर । बासनी औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार की सुबह टैक्सटाइल फैक्ट्री में लगाये जा रहे टीन शेड के समय वैल्डिंग मशीन से निकली चिंगारियों से वहां सूख रहे कपड़े और अड़ान में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही बासनी और शास्त्री नगर स्थित दमकलें मौके पर पहुंची। घंटे भर में आग पर काबू पाया जा सका। नुकसान का आंकलन फिलहाल नहीं हो सका है। 
फायर स्टेशन सूत्रों के अनुसार डीजल शेड के सामने स्थित आरके टेक्सटाइल फैक्ट्री में सोमवार सुबह टीन शेड लगाने का काम चल रहा था जिसके लिये वैल्डिंग मशीन ने पाइप और पतरें लगाये जा रहे थे। तब वैल्डिंग करते वक्त निकल रही चिंगारियों से अचानक वहां सूख रहे और नीचे पड़े कपड़े तथा अडान में आग लग गई। फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिकों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही बासनी और शास्त्री नगर स्थित दमकल केन्द्रों से चार पांच गाडिय़ां मौके पर पहुंची और मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजय शर्मा के नेतृत्व में फायरमैन हेमराज शर्मा, निम्बाराम, मोहन चितारा, रामनरेश, संदीप और वाहन चालक बीरबल और रामजोत ने आग पर काबू पाया। बताया गया कि नीचे कपड़ों की प्रिंटिंग का काम भी चालू था। टीन शेड लगाते समय वेल्डिंग मशीन से निकली चिंगारी कपड़ों पर जा गिरी और फैक्ट्री में आग लग गई। बताया गया कि इस घटना के समय वहां पर काम कर रहे एक श्रमिक के झुलसने के समाचार भी है जिसको इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.