व्यापम घोटाले से भी बड़ा है हरियाणा का रोजगार भर्ती व बिक्री घोटाला “:-रणदीप सुरजेवाला

चंडीगढ़:”व्यापम घोटाले से भी बड़ा है हरियाणा का रोजगार भर्ती व बिक्री घोटाला ” ये बात कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला ने एक प्रेस कॉन्फरेंस में कही | सुरजेवाला ने प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हरियाणावासियों के सामने अब एक बात साफ है – खट्टर साहब ‘बिना पर्ची, बिना खर्ची’ के नारे लगाकर प्रदेश के करोड़ों युवाओं को सात साल से गुमराह करते रहे और हरियाणा में ‘‘नौकरियों की बिक्री की मंडी’’ चलती रही। भाजपा-जजपा सरकार में अब तो ‘‘खर्ची’’ भी ‘‘विकास का टॉनिक’’ पीकर ‘‘अटैची’’ में बदल चुकी है।32 से अधिक ‘‘पेपर लीक व भर्ती घोटालों’’ को उजागर कर हम लगातार हरियाणा के युवाओं के साथ होते अत्याचार व चौतरफा भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं।एचपीएससी  के डिप्टी सेक्रेटरी व एचसीएस अधिकारी, अनिल नागर, अश्विनी कुमार व अन्य की गिरफ्तारी के बाद अब साफ है कि हरियाणा में ‘नौकरी भर्ती और नौकरी बिक्री घोटाला’ देश के सबसे बड़े नौकरी घोटाले यानि ‘व्यापम घोटाले’ से भी बड़ा है।  उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री, खट्टर जी ने 3 जुमले रटे हुए हैं – ‘मैरिट’, ‘पारदर्शिता’ और ‘बिना पर्ची, बिना खर्ची’। नौकरियां बिकें, पर्चे लीक हों, खाली ओएमआर शीट भरी जाएं, रोल नंबर एक दूसरे के पीछे लगाए जाएं और चाहे कुछ भी होता रहे, खट्टर साहब ये तीन जुमले उछालकर चलते बनते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.