नहीं बनी वोकेशनल टीचर्स की मांगो पर सहमति

चंडीगढ़:-आज वोकेशनल टीचर्स के आंदोलन का 30वा दिन है , 25 अक्टूबर से लगातार आंदोलन कर रहे है इसी को लेकर हरियाणा सरकार और वोकेशनल टीचर्स की हरियाणा निवास पर मीटिंग बुलाई जिसमे हरियाणा सरकार की तरफ से शिक्षा मंत्री व शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी शामिल हुए । वोकेशनल टीचर्स का 6 सदस्य डेलिगेशन शामिल हुआ यह 1 बजे शुरू होकर ढाई घंटे तक चली । राज्य प्रधान अनूप ढिल्लो ने बताया कि आज मीटिंग में वोकेशनल टीचर्स की मांगो पर सहमति नहीं बन पाई और आंदोलन लगातार जारी रहेगा और कल से वोकेशनल टीचर्स का 3 दिवसीय महाआंदोलन शुरू होगा जिसमें पूरे हरियाणा के वोकेशनल टीचर्स शामिल होंगे और लगातार 3 दिन यही डेट रंहेगे । इन दिनों शिक्षा सदन , मुख्यमंत्री निवास व राज्यपाल निवास तक रोष मार्च निकले जाएंगे और अगर रस्ते में प्रशासन ने बैरियर लगाए गए तो वोकेशनल टीचर्स उन्हें हटा कर आगे बढ जायेंगे किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे |

आंदोलन की अध्यक्षता पंचकुला जिला प्रधान प्रवीण तंवर व मेवात नूंह जिला प्रधान भूपेंद्र लड़ान ने की। शिक्षा सदन रोष मार्च निकाला और शिक्षा सदन के सामने तराजू पर समान काम समान वेतन को दर्शाया। इस मौके पर राज्य कोषाध्यक्ष भीम राज शर्मा , सह कोषाध्यक्ष सुमनदीप कौर ,सपना,विनोद कुमार,अनुराधा रानी,भूपेश, हेमंत कुमार,अजादवीर, अमित, सपना, ज्योति, व निता उप्पल,रुचि, प्रियांशु ,पूनम, अनुराधा, आरती ,सुमनदीप, शिवानी ,प्रवीण ,अमित कुमार, अजय, मोहित कुमार, रजत कुमार, पंकज गुप्ता, विनोद कुमार, हारिश खान, असगर हुसैन, लखन सिंह, शाहिद खान, राहुल जसोरिया, मोहम्मद शाहिद, वसीम अहमद, अंकित शर्मा मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published.