व्यापारियों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली
वाराणसी । लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में सोमवार को व्यापारी समुदाय ने भी मतदाता जागरुकता रैली निकालकर शत-प्रतिशत मतदान की अपील की।
लहुराबीर स्थित आजाद पार्क में महानगर उद्योग व्यापार समिति के बैनर तले जुटे व्यापारियों ने मलदहिया लोहा मंडी तक जागरुकता रैली निकाली। रैली में शामिल व्यापार मंडल की महिला इकाई की सदस्य पूरे उत्साह के साथ मेरा वोट-देश का भविष्य, आपका मतदान-लोकतंत्र की जान आदि लिखी तख्तियां लेकर चल रही थी। रैली के समापन पर चिकित्सक और एक नर्सिंग होम की निदेशक डा. रितु गर्ग ने कहा कि मताधिकार अपना अधिकार है, इसे शत-प्रतिशत प्रयोग करना चाहिए।