शनिवार को भाजपा संसदीय दल व राजग के नेता चुने जाएंगे मोदी
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसदीय दल का नेता चुना जाएगा। संसद भवन में कल शाम पांच बजे भाजपा संसदीय दल की बैठक बुलाई गई है। लोकसभा चुनाव में देश भर से जीते हुए भाजपा सांसदों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दोबारा संसदीय दल का नेता चुना जाएगा।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को संसदीय दल की बैठक बुलाई है। संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में होने वाली इस बैठक में मोदी को सर्वसम्मति से संसदीय दल का नेता चुने जाने की औपचारिकता पूरी की जाएगी।
इसके साथ ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दल के नेताओं की भी बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में राजग के नेता के रूप में मोदी के नाम पर मुहर लगाई जाएगी।
भाजपा संसदीय दल व राजग का नेता चुने जाने के बाद मोदी 30 मई को मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की संभावना है। हालांकि, इस बारे में पार्टी की ओर से अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं जारी की गई है। 16वीं लोकसभा का कार्यकाल तीन जून तक है। उससे पहले नई सरकार के गठन की औपचारिकता पूरी कर ली जाएगी।
उल्लेखनीय है कि गत गुरुवार को घोषित चुनाव नतीजों में भाजपा को 303 और राजग को 350 से ज्यादा सीटें हासिल हुई हैं।