श्रीलंका ने मलिंगा को दी विजयी विदाई, पहले एकदिनी में बांग्लादेश को 91 रन से हराया

कोलंबो । श्रीलंका ने बांग्लादेश को तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला के पहले मैच में 91 रन से हराकर तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को विजयी विदाई दी।
मलिंगा ने भी इस मैच में तीन विकेट लेकर अपने आखिरी एकदिवसीय मैच को यादगार बना दिया। मलिंगा ने इस मैच में तीन विकेट लेकर भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा।
मलिंगा एकदिनी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में कुंबले को पीछे छोड़ते हुए 9वें नम्बर पर आ गए। कुंबले के एकदिनी में 337 विकेट हैं, जबकि मलिंगा ने अपने एकदिनी करियर का अंत 338 विकेटों के साथ किया है।मलिंगा ने अपने करियर में कुल 226 एकदिनी मैच खेले। 
 बांग्लादेश के खिलाफ मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 314 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से कुशल परेरा ने 111 और एंजेलो मैथ्यूज ने 48 रन बनाये। जवाब में बांग्लादेश की टीम 41.4 ओवरों में 223 रनों पर सिमट गई। 
बांग्लादेश के लिए मुश्फिकुर रहीम ने 67 और सब्बीर रहमान ने 60 रन बनाये। श्रीलंका के लिए मलिंगा के अलावा नुवान प्रदीप ने 3 विकेट लिए। धनंजय डी सिल्वा ने दो और लाहिरू कुमारा ने एक विकेट अपने नाम किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.