श्रीलंका: सेना की मुठभेड़ में आत्मघाती हमलावरों ने खुद को उड़ाया, 15 की मौत

कोलंबो। श्रीलंका के पूर्वी प्रांत कलमुनाई शहर में शुक्रवार शाम सुरक्षाबलों ने आतंकियों के ठिकाने पर छापेमारी की। इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में आत्मघती हमलावरों ने खुद को उड़ा लिया। करीब 15 लोगों की मौत हुई है। सेना ने शनिवार को इसकी पुष्टि की है।
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के चार संदिग्ध आतंकी भी मारे गए हैं। कुल 15 शव बरामद हुए हैं। इनमें छह बच्चे और तीन महिलाए भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार तीन लोग घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही सेना के जवानों ने इलाके को घेरकर आतंकियों के खिलाफ सघन तलाशी अभियान शुरू किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.