संघ प्रमुख ने माता कनक दुर्गा मंदिर में की पूजा-अर्चना

अमरावती/विजयवाड़ा । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत मंगलवार को विजयवाड़ा स्थित कनक दुर्गा मंदिर पहुंचे।यहां उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की।
यहां पर पहुंचने पर संघ प्रमुख का भव्य स्वागत  किया गया। उन्होंने मंदिर के कार्यकारी अधिकारी कोटेश्वराम्मा के साथ दर्शन और पूजा के बाद प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर में संघ प्रमुख को माता कनकदुर्गा की प्रतिमा भेंट की गई। कनक दुर्गा मंदिर इंद्रकीलाद्री पहाड़ की चोटी पर बना है। कृष्णा नदी यहीं से होकर बहती है। यह मंदिर शहर की देवी कनक दुर्गा को समर्पित है। महाभारत की पौराणिक कथाओं के अनुसार अर्जुन को यहीं पर शक्तिशाली अस्त्र पाशुपथ की प्रप्ति हुई थी।

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में राष्ट्रीय स्वयंसेवकसंघ की अखिल भारतीय वार्षिक बैठक आयोजित की गई है। राष्ट्रीय स्वयंसेवकसंघ के प्रान्त प्रचारक, क्षेत्र व उससे ऊपर के प्रचारकों की तीन  दिवसीय बैठक बुधवार से विजयवाड़ा में आरम्भ होगी।  सरसंघचालक , सर कार्यवाह व सह सर कार्यवाह समेत सभी अखिल भारतीय पदाधिकारी भाग ले रहे हैं। बताया गया है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत 14 जुलाई तक आंध्र प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.