सड़क हादसों में दो लोगों की हालत गंभीर
कोलकाता । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पहली घटना प्रगति मैदान थाना अंतर्गत ईएम बायपास की है। गुरुवार सुबह पुलिस ने बताया कि देर रात मां फ्लाईओवर से ईएम बायपास के उत्तरी छोर पर उतर रहे एक तेज रफ्तार स्कूटी चालक ने सड़क पर पैदल गुजर रहे वृद्ध को टक्कर मार दी। घटना में लक्ष्मण सिंह नाम के 64 वर्षीय वृद्ध को गंभीर चोटे आई हैं। वह मूलरूप से बारानगर नगर का रहने वाला है। फिलहाल अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद पुलिस ने घातक स्कूटी चालक को पकड़ लिया है। दूसरी घटना हेस्टिंग्स थाना इलाके में हुई। पुलिस ने बताया कि हॉस्पिटल रोड पर एक प्राइवेट कार ने बगल से गुजर रही ओला कार को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। इस हादसे में ओवेश खान(18) नामक प्राइवेट कार चालक को गंभीर चोटें आई, जिसे पुलिस ने एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया। इधर पुलिस ने घटना के बाद ओला चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही दोनों वाहनों को भी जब्त किया गया है।