साउथ कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी ने माफ की गरीब छात्रों की फीस

लॉस एंजेल्स । यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ कैलिफोर्निया ने मध्य और निम्न आय वर्ग के ऐसे सभी छात्रों की फीस माफ करने की घोषणा की है, जिनके अभिभावकों की आय अस्सी हजार डॉलर से कम है। यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट करोल फोलत ने गुरुवार को कहा कि यूनिवर्सिटी के प्राइवेट परिसर को सार्वजनिक परिसर के समकक्ष रखा जाएगा। गरीब घरों के मेधावी छात्र लंबे अरसे से फीस माफी की मांग करते आ रहे थे।अमेरिका की सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी में हारवर्ड और स्टैनफोर्ड ऐसे सभी छात्रों की फीस माफ करती है, जिनके अभिभावकों की प्रति वर्ष आय डेढ़ लाख डॉलर है। हारवर्ड के पास 40.9 अरब डॉलर की जमा पूंजी है, जबकि स्टैनफोर्ड के पास 27.7 अरब डॉलर की पूंजी है। यूनिवर्सिटी ऑफ दक्षिण कैलिफोर्निया के पास मात्र 5.7 अरब डॉलर की जमा पूंजी है। फोल्ट ने कहा कि वह इस यूनिवर्सिटी में होनहार  व मेधावी छात्रों को प्रवेश देने के इच्छुक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.