सात दिसंबर को होने वाले मटका चौक घेराव की तैयारियां जोरों पर, कई यूनियनों की हुई जनरल बॉडी मीटिंग

चंडीगढ़। यूटी चंडीगढ़ सबोर्डिनेट सर्विसेज फेडरेशन द्वारा शिक्षा विभाग ग्रुप डी वर्करों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ 7 दिसंबर को मटका चौक घेरकर डीपीआई शिक्षा विभाग का पुतला फूंकने संबंधित तैयारियां जोरों पर हैं और इसी संबंध में आज फेडरेशन द्वारा फेडरेशन से संबंधित जीएमएसएच सेक्टर 16 अस्पताल, सिविल हस्पताल मनीमाजरा, सिविल हस्पताल सेक्टर 45, सिविल अस्पताल सेक्टर 22 में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर वर्कर यूनियन, पंजाब यूनिवर्सिटी सेक्टर 14 मेंटेनेंस कांटेक्ट वर्कर यूनियन, cp-3 सेक्टर 16 -मेंटिनेस वर्कर यूनियन के साथ मीटिंग हुई और सभी वर्करों ने 7 दिसंबर को होने वाले प्रदर्शन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने पर सहमति जताई। फेडरेशन के प्रधान रणजीत मिश्रा एवं चेयरमैन हरबंस सिंह ने बताया कि 7 दिसंबर धरने की तैयारियों को लेकर फेडरेशन से संबंधित लगभग लगभग सभी यूनियन की मीटिंग हो चुकी है और कुछ यूनियन के साथ मीटिंग आने वाले दो-तीन दिन में की जाएगी चंडीगढ़ प्रशासन एवं शिक्षा विभाग गहरी नींद सोया है लेकिन वर्करों ने ठान लिया है कि अब अत्याचार के सामने नहीं झुकेंगे सभी वर्करों में शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा ग्रुप डी के वर्करों के साथ अनदेखी करने के कारण बहुत रोष है। और यह रोज 7 दिसंबर को सेक्टर 17 मटका चौक घेराव करके वर्कर निकालेंगे और डीपीआई का पुतला फूंक कर इस अनदेखी के खिलाफ संघर्ष को और तेज करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.