सारदा चिटफंड मामले में आखिरकार सीबीआई दफ्तर पहुंचे आईपीएस राजीव कुमार

कोलकाता। अरबों रुपये के सारदा चिटफंड घोटाला मामले में साक्ष्यों को मिटाने के आरोपित कोलकाता पुलिस के पूर्व आयुक्त राजीव कुमार पहली बार कोलकाता में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के दफ्तर में पहुंचे हैं। शुक्रवार सुबह 11:00 बजे के करीब वह सॉल्टलेक सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित जांच एजेंसी के दफ्तर में पहुंचे। बताया गया है कि उनसे मैराथन पूछताछ होगी। 

गत 3 फरवरी को उन्हें सीबीआई के नोटिस के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 70 घंटे तक धरने पर बैठ गई थीं। सीबीआई अधिकारियों को भी जबरदस्ती घसीटते हुए गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद कुमार ने खुद को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक का चक्कर लगाया है। बावजूद इसके उन्हें सीबीआई के सामने पेश होना पड़ा है। कोलकाता पुलिस की ओर से 6 बॉक्स में भरे ऐसे दस्तावेज सीबीआई को दिए गए हैं जिसे कोलकाता पुलिस ने आजतक छुपा कर रखा था। चिटफंड मामले की जांच के लिए राज्य सरकार की ओर से गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) के मुखिया राजीव कुमार थे इसीलिए उन्होंने इन दस्तावेजों को सीबीआई को क्यों नहीं सौंपा था, इस बारे में उनसे पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा साक्ष्यों को मिटाने के मामले में भी उनसे मैराथन पूछताछ होनी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.