सिंगापुर से आये विमान यात्री के पास मिला एक किलो सोना
तेलंगाना (हैदराबाद) । हैदराबाद के शमशाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर शुक्रवार सुबह सिंगापुर से आए एक यात्री को सोना की तस्करी करने के आरोप में पकड़ा गया। उसके पास से एक किलो सोना बरामद हुआ है। सिंगापुर से हैदराबाद आया विमान यात्री तमिलनाडु निवासी सेंथिल कुमार एक किलो सोना अपने कपड़ों में छुपाकर लाया था। सीआईएसएफ की तलाशी अभियान के दौरान उसके पास से एक किलो सोना बरामद किया गया। सीआईएसएफ ने उसे कस्टम विभाग को सौंप दिया है और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।