सीजी बोर्ड: 10वीं-12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, निशा और योगेंद्र बने टॉपर
रायपुर, 10 मई (हि.स.) । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। निशा पटेल ने दसवीं में 99.33 फीसदी अंक प्राप्त कर टॉपर बनी हैं, जबकि 12वीं में योगेंद्र वर्मा ने 97.40 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी ने परीक्षा परिणाम जारी करते हुए छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं।शुक्रवार को जारी परीक्षा परिणामों के अनुसार इस वर्ष 10वीं में 68.02 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं। पिछली बार यह आंकड़ां 67 प्रतिशत था। इस बार भी बालिकाओं ने बाजी मारी है। बालिकाओं का रिजल्ट 70.77 प्रतिशत रहा है, जबकि 65 प्रतिशत बालक उत्तीर्ण हुए हैं।12वीं में 2 लाख 62 हजार छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिमसे 78.39 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। पहले यह आंकड़ां 2 लाख 62 हजार का था, वहीं 10वीं में साढ़े 4 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे और 12वीं में परीक्षार्थियों की संख्या पौने तीन लाख रही है। दसवीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर देखे जा सकते हैं।