सोलन जिला में मातृ वंदना योजना के तहत व्यय किए गए 6.40 करोड़ रुपए

सोलन । महत्वाकांक्षी मातृ वंदना योजना से सोलन जिला में 16440 महिलाओं को लाभान्वित करने पर 6.40 करोड़ रुपए व्यय हुए हैं। यह जानकारी आज यहां जिला स्तरीय मातृ वंदना सप्ताह के समापन अवसर पर प्रदान की गई। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग सोलन द्वारा आयोजित समारोह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजन उप्पल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
डाॅ. उप्पल ने इस अवसर पर कहा कि गर्भवती व धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य का पूर्ण ध्यान रखकर हम भविष्य की सुदृढ़ नींव रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस दिशा में मातृ वंदना योजना विशेष रूप से सहायक सिद्ध हो रही है। उन्होंने आग्रह किया कि इस योजना की जानकारी लक्षित वर्गों तक सरल भाषा में पहुंचाई जाए ताकि वे इसका लाभ उठा सकें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मातृ वंदना योजना के प्रचार-प्रसार के लिए स्थापित हस्ताक्षर पट्ट पर हस्ताक्षर भी किए।
समारोह में 03 सर्वश्रेष्ठ बाल विकास परियोजना अधिकारियों को सम्मानित किया गया। नालागढ़ बाल विकास परियोजना अधिकारी को प्रथम, बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मपुर को द्वितीय, बाल विकास परियोजना अधिकारी कण्डाघाट को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
विभिन्न आंगबाड़ी केन्द्रों की पर्यवेक्षिकाओं एवं कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में आंगनबाड़ी वृत्त कुम्हारहट्टी की कार्यकर्ताआंे द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का संदेश भी दिया गया।
कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी डाॅ. पदम देव शर्मा, पवन कुमार, कविता गौतम, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं, लाभार्थी महिलाएं डिम्पल, ललिता, शिखा, भावना इस अवसर पर उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.