स्मृति ईरानी ने प्रधानमंत्री मोदा और अमित शाह का किया धन्यवाद
नई दिल्ली । केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह का धन्यवाद किया है।
अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर स्मृति ने लिखा, ‘आज अमेठी से लोकसभा के निर्वाचित सदस्य के रूप में शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह जी के प्रति धन्यवाद व्यक्त करती हूं, जिन्होंने मुझे अमेठी का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया। अमेठीवासियों के प्रति आभार जिन्होंने अमेठी भाजपा और मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान किया।’
उल्लेखनीय है कि आज से लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। संसद में 17वीं लोकसभा का आज पहला दिन है। आज और कल 542 नए सांसद शपथ लेंगे। इसी दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 17वीं लोकसभा में सांसद के रूप में शपथ ली। इस दौरान सांसदों ने उनका जोरदार अभिनंदन किया।