हमीरपुर: सामूहिक हत्याकांड के दोषी सदर विधायक ने डाला वोट
हमीरपुर । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान में सोमवार को सामूहिक हत्याकांड के दोषी सदर विधायक अशोक सिंह चंदेल ने पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया। वहीं केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पूर्वाह्न ग्यारह बजे तक 22.62 प्रतिशत मतदान हुआ है।
हमीरपुर सदर विधायक अशोक सिंह चंदेल अपने विवेक नगर आवास से गाड़ी से बाहर निकले और सीधे राजकीय इण्टर कालेज पहुंचे जहां पोलिंग बूथ पर उन्होंने मतदान किया। वोट डालने के बाद वह थोड़ी देर के लिये बूथ के बाहर रुके फिर सीधे अपने आवास चले गये।
सदर विधायक समेत 10 लोगों को सामूहिक हत्याकांड में करीब एक हफ्ते पूर्व इलाहाबाद हाईकोर्ट की डबल बेंच ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। हाईकोर्ट से सजा मिलने के बाद अभी तक हमीरपुर में कोर्ट का आर्डर नहीं पहुंचा है। सामूहिक हत्यकांड के वादी राजीव शुक्ला के मुताबिक तकनीकी कमी के कारण आर्डर पहुंचने में देरी हुई है। एक-दो दिन में आर्डर यहां पहुंच जायेगा।