हरियाणा-पंजाब के बीच कोरोना काल से बंद दो साल बाद फिर शुरू होंगी पैसेंजर ट्रेन

चंडीगढ़ | कोरोना संक्रमण के चलते दो साल से बंद पैसेंजर ट्रेनों को सरकार ने दोबारा चालू करने का फैसला किया है | इसका फायदा पंजाब और हरियाणा के लोगों को होगा | पंजाब और हरियाणा में चलने वाली 23 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन छह फरवरी से शुरू होगा | ये सभी ट्रेन पूर्व के समय निर्धारित समय के अनुसार ही पूर्व की भांति चलती रहेंगी | इस फैसले के बाद यात्रियों को अंबाला कैंट से हरियाणा के लिए पैसेजर ट्रेन की सुविधा मिल सकेगी | यात्री पैसेंजर ट्रेनों से जनरल टिकट पर यात्रा कर सकेंगे | इन सभी 23 ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है | कोरोना संक्रमण के चलते दो साल से बंद पैसेंजर ट्रेनों को सरकार ने दोबारा चालू करने का फैसला किया है | इसका फायदा पंजाब और हरियाणा के लोगों को होगा | सरकार के फैसले के बाद अब छह फरवरी से पंजाब और हरियाणा में 23 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published.