हरियाणा : लॉकडाउन में सेवाओं को 33 हजार वालंटियर ने कराया पंजीकरण

सीएम ने जारी किया प्रदेश वासियों के नाम संदेश
डाक्टरों को 50 लाख, नर्सों को 30 लाख एक्सग्रेशिया
पांच सौ सेवानिवृत्त डाक्टरों ने की सेवाओं की पेशकश
चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि सरकार ने  कोरोना से संक्रमित लोगों के आइसोलेटिड वार्ड में ड्यूटी या कोविड टेस्टिंग लैब में तैनात कर्मचारियों को दी जाने वाली दस लाख रुपये की एक्स-ग्रेशिया राशि को बढ़ाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि अब डॉक्टरों के लिए एक्स-ग्रेशिया राशि को 50 लाख रुपये, नर्सों के लिए 30 लाख रुपये व अन्य कर्मचारी, चाहे पक्के हों या अनुबंध पर, के लिए 20 लाख रुपये किया गया है।मुख्यमंत्री ने गुरुवार को हरियाणा वासियों के नाम जारी संदेश में कोरोना वायरस से लडऩे के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे जानकारी देते हुए कहा कि वह सोशल मीडिया व अन्य अफवाहों से भ्रमित न हों। सरकार लोगों की सुविधा के लिए हर प्रकार के प्रबंध कर रही है और सरकार ने एक वेबसाइट covidssharyana.in शुरू की है जिस पर राशन, करियाना,दूध, सब्जी व फल और दवाइयों आदि की आपूर्ति करने के इच्छुक व्यक्ति अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, स्वैच्छिक सेवा के लिए भी इस पर पंजीकरण करवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सब प्रकार की रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं लोगों के घरद्वार पर पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के माध्यम से व्यापक प्रबंध किए गए हैं। हमने प्रशासन के साथ-साथ वालंटियर्स के सहयोग के लिए पोर्टल में पंजीकरण करवाने की ऑनलाइन व्यवस्था की है। पिछले चार दिनों अर्थात 22 मार्च से 33,000 वालंटीयर ने अपना पंजीकरण करवाया है जिनमें 546 सेवानिवृत डॉक्टर, 255 नर्स, 1100 पेरामेडिकल स्टाफ, 4700 होम डिलीवरी कर्मी, 5700-5700 सोशल डिस्टेसिंग व कम्यूनिटी कम्यूनिकेशन के बारे जानकारी देने वाले विशेषज्ञ तथा 6200 जिला मेजिस्ट्रेट को सहयोग देने वाले व्यक्ति शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.