हरियाणा विस चुनाव : 10 बजे तक 8.73 प्रतिशत मतदान

चंडीगढ़। हरियाणा के 14वीं विधानसभा में अपनी मनपंसद सरकार चुनने के लिए सुबह 10 बजे तक 8.73 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। हालांकि हरियाणा के मतदाता महाराष्ट्र के मतदाताओं पर भारी पड़े। महाराष्ट्र में 5.69 फीसद मतदान हुआ है। 
प्रदेश के सबसे पिछड़े जिलों में शुमार नूंह मतदान में चल रहा सबसे आगे। यहां सुबह दस बजे तक 16.15 फीसद मतदान हो चुका है। राजधानी चंडीगढ़ से सटे पंचकूला में अभी तक सिर्फ 2.46 फीसद मतदान हो सका है। 11.80 फीसद मतदान के साथ फतेहाबाद दूसरे और 11.49 फीसद मतदान के साथ सिरसा जिले के मतदाता तीसरे नंबर पर हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर आज मतदान डाले जा रहे हैं। इस चुनाव में अनेक दिग्गजों सहित 1169 उम्मीदवार मैदान पर हैं। सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.