ट्राई सिटी में सुबह-सुबह ही आ गई बाढ़, ऐसा था नजारा

चंडीगढ़। ट्राई सिटी में शुक्रवार को सुबह के समय हुई झमाझम बारिश से गलियों से लेकर मुख्य सड़कों तक जलभराव का नजारा ऐसा हो गया, जैसे शहर में बाढ़ आ गई हो। जलभराव को लेकर ट्राई सिटी की सड़कों पर घंटों जाम लग गया। वहीं जलभराव के कारण सड़क हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए। इस दौरान शहर के कई इलाकों में बिजली गुल होने से लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा। तेज बारिश के कारण ट्राई सिटी के स्कूलों में छात्रों की भी उपस्थिति कम रही। राहत की बात यह थी कि बारिश सुबह के समय हुई। यदि बारिश दिन 10 बजे से होती तो लोगों को बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता था।

ट्राई सिटी में सुबह करीब 7 बजे से बारिश की शुरूआत हुई, जबकि बारिश करीब 10 बजे रूकी। इस बीच अनवरत हुई बारिश से शहर की सड़कें पूरी पानी से लबालब भर गई। कई जगहों पर जलभराव के कारण बढ़ जैसी स्थिति बन गई। हालत यह रही कि अधिकतर बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाए। वहीं काम करने वाले अपने दफ्तरों में देरी से पहुंचे। ध्यान रहे कि इस दौरान गाड़िय़ां दौड़ने के बजाए सड़कों पर रेंगती हुई दिखी। शहर में ट्रिब्यून चौक, सेक्टर-17 स्थित बस स्टैंड चौक, पिकाडली चौक, मटका चौक समेत शहर के कई अन्य जगहों पर जाम लगने से वाहन चालकों को जमकर परेशानी झेलनी पड़ी। लोगों को अपने दफ्तर पहुंचने में घंटो का समय लग गया, लेकिन हैरानी कि बात है कि इतना लंबा जाम लगने के बावजूद शहर के कुछ चौक और लाइट प्वाइंट पर ट्रैफिक पुलिस कड़ी मशक्कत कर जाम कंट्रोल करने में जुटे हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.