हाईकोर्ट में पहली बार स्काइप पर हुई सुनवाई
कोलकाता। कोलकाता उच्च न्यायालय के इतिहास में आज पहली बार स्काइप पर सुनवाई हुई। देशव्यापी लॉक डाउन के चलते इस तकनीकी का सहारा लेना पड़ा। अंडमान निकोबार द्वीप समूह में किस तरह से राहत सामग्री पहुंचाना संभव हो सकता है, इससे संबंधित एक जनहित याचिका पर मुख्य न्यायाधीश दीपंकर दत्त ने सुनवाई की। उनके साथ दो और न्यायाधीश थे। दरअसल लॉक डाउन की वजह से पश्चिम बंगाल की न्याय व्यवस्था भी स्थगित है । इसके चलते हाईकोर्ट में दो स्पेशल बेंच की सुनवाई प्रस्तावित की गई। आज एक अप्रैल को थी और दूसरी नौ अप्रैल को है। बुधवार को हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने स्काइप के जरिए सुनवाई की। वर्तमान हालात में अंडमान निकोबार द्वीप समूह में राहत सामग्रियों को पहुंचाने को लेकर वहां के एक व्यक्ति ने हाईकोर्ट में मामला दाखिल किया था। पोर्ट ब्लेयर से अधिवक्ता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए न्यायमूर्ति के समक्ष अपना तर्क रखे हैं। दिल्ली से केंद्र सरकार के अधिवक्ता भी स्काइप के जरिए जुड़े हुए थे। न्यायमूर्ति दीपंकर दत्त और जयमाल्य बागची ने छह अन्य मामलों की सुनवाई स्काइप के जरिए की।
न्यायमूर्ति आई. पी. मुखर्जी ने चार और मामलों की सुनवाई इसी तरह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की है। सुबह 10 बजे से मामलों की सुनवाई शुरू हुई थी और अपराहन 1:30 बजे तक सभी मामलों की सुनवाई हुई। कुल 10 मामलों की सुनवाई हुई है।