हिमाचल में 18 स्ट्रांग रूम में रखी जाएगी ईवीएम

शिमला। हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में रविवार को मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक सम्पन्न होने के बाद 7723 मतदान केंद्रों की ईवीएम मशीनों को राज्य में स्थापित 18 स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। सुरक्षा के दृष्टिगत स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेंगे और कमरों के अंदर सीसीटीवी कैमरों से पैनी नजर रहेगी। 23 मई को चुनाव आयोग की ओर तैनात पर्यवेक्षकों की अगुवाई में स्ट्रांग रूम की सील खुलेगी। जिसके बाद मतगणना कर चुनाव नतीजे घोषित होंगे। हिमाचल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने सोमवार को बताया कि 18 स्थानों पर 18 स्ट्रॉन्ग रूम बनाए गए हैं और कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम मशीनों को इनमें रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार ही स्ट्रॉन्ग रूम तैयार किए गए हैं। स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को रखने और कमरे को सील करने की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी।  स्ट्रॉन्ग रूम का थ्री-टायर सिक्योरिटी सिस्टम होगा। साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं ताकि आसपास होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। गौरतलब है कि राज्य में 71 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपनी भागीदारी दर्ज करवाई है।  अहम बात यह है कि राज्य में पहली बार लोकसभा चुनाव में इतना अधिक मतदान हुआ है।  इससे पहले साल 1998 के आम चुनाव में हिमाचल में 65.32 फीसदी मतदान हुआ था। वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में राज्य में 64.45 तथा वर्ष 2009 में 58.43 फीसद मतदान हुआ था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.