होंडुरास : कैरेबियन सागर में नाव डूबी, 26 लोगों की मौत

टेग्यूसीगलपा । होंडुरास के पूर्वी तट पर कैरेबियन सागर में बुधवार को नाव डूबने से 26 लोगों की मौत हो गई। नाव पर 73 लोग सवार थे।

सुरक्षाबलों के प्रवक्ता जोस डोमिंगो मेजा ने बताया कि नाव पर सवार अन्य 47 लोगों को बचा लिया गया है। मरने वाले सभी लोग मछुआरे थे। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। नाव  के कैप्टन ने एसओएस सिग्नल दिया था पर बाद में उसकी भी मौत हो गई।

उल्लेखनीय है कि इस हादसे से पहले इसी इलाके में एक और नाव डूबी थी जिसमें क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे। उस घटना में 40 लोगों को बचा लिया गया था और किसी की मौत नहीं हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.