21 दिन में आठ बलात्कार की घटनाओं से सहमा झुंझुनू जिला
झुंझुनू । राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक के बाद एक 21 दिन में बलात्कार की आठ घटनाएं सामने आने के बाद बालिकाओं के परिजनो में डर का माहौल बना हुआ है। लगातार घट रही इन घटनाओं के बाद में बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि कुछ मामलों में पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इक्कीस दिन के भीतर बलात्कार की 8 वीं घटना सामने आई है। ये यभी घटनाये जिले के उदयपुरवाटी क्षेत्र की है।
तीन अप्रैल को उदयपुरवाटी पूलिस थाने बलात्कार के दो मामले दर्ज हुए। एक पांच साल की मासूम के साथ। इसी दिन उइयपुरवाटी में एक अन्य नाबालिग लडक़ी को बंधक बनाकर बलात्कार किया गया। 11 अप्रैल को एक महिला से शादी का झांसा देकर बलात्कार किया गया। 12 अप्रैल को घर में टीवी देख रही एक नाबालिग से बलात्कार। हुआ। 13 अप्रैल को शौच करने गई युवती का अपहरण कर बलात्कार। किया गया। 18 अप्रेल को छह साल की मासूम बालिका के साथ एक वहशी दरिन्दे ने बलात्कार किया। 21 अप्रैल को किशोर ने घर में घुसकर नाबालिग लडक़ी के साथ बलात्कार किया। उसे पड़ौसियों ने मौके पर ही पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया था। 22 अप्रैल को उयपुरवाटी थाने में एक नाबालिग के परिजनों ने उनकी बेटी के साथ सामुहित बलात्कार करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया है।