25 वर्षीय भारतीय प्रवासी की डूबने से मौत
दुबई । संयुक्त अरब अमीरात के शहर उम अल कुवैन में रविवार को एक 25 वर्षीय भारतीय प्रवासी की समुद्र में डूबने से मौत हो गई। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
समाचार पत्र खलीज टाइम्स के मुताबिक, केरला के आनंदु जनार्दनन अपने मित्र के साथ समुद्र में हमेशा तैरने जाते थे। उस दिन भी वह मित्र के साथ ही गए थे और तट के निकट समुद्र के सुरक्षित क्षेत्र में तैर रहे थे, लेकिनअचानक तेज लहर आई और उन्हे बहा कर ले गई।
जनारदनन के दोस्त जोर्ज एलोयसियस ने बताया कि ऊंची लहर उनके दोस्त को अपने साथ ले गई। उन्होंने अपने मित्र को खोजने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। बाद में किनारे पर उनका शव मिला। हालांकि मेडिकल टीम उन्हें अस्पताल ले गई जहां उन्हे मृत घोषित कर दिया गया। ऐसी उम्मीद है कि उनका शव सोमवार को स्वदेश भेजा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले शनिवार को भी एक प्रवासी भारतीय की जुमेरा बीच पर डूबने से मौत हो गई थी। वह अपने परिवार के साथ घूमने गए थे।