प्लास्टिक मुक्त हुई ‘कुली नंबर 1’ की टीम, प्रधानमंत्री ने की तारीफ
सारा अली खान और वरुण धवन की ‘कुली नंबर 1’ बॉलीवुड की ऐसी पहली फिल्म होगी, जिसमें प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिल्म ‘कुली नंबर 1’ के पूरी टीम की तारीफ की है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि ‘कुली नंबर 1′ की टीम द्वारा शानदार संकेत! भारत को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए फिल्मी दुनिया का योगदान देखकर खुशी हुई।’ एक सितम्बर को वरुण धवन द्वारा किए गए ट्वीट को कोट करते हुए प्रधानमंत्री ने ‘कुली नंबर 1’ की टीम की सराहना की है।