कदाइरगुल बूथ पर लोगों में झड़प, लाठीचार्ज, कई घायल
करीमगंज (असम) । जिले के कदाइरगुल मतदान केंद्र पर गुरुवार को लाइन में लगे लोगों के बीच आपसी कहासुनी और मारपीट के बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इसमें कुछ लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालात को देखते हुए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। फिलहाल, हालात काबू में हैं।
मतदान के लिए बड़ी संख्या में लोग बूथ पर पहुंचे हुए थे। मतदान शुरू होने में देरी को लेकर लोग उग्र हो गए और नारेबाजी करने लगे। इस बीच लोगों के बीच आपसी कहासुनी भी होने लगी। देखते ही देखते लोग मारपीट करने लगे। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान मची भगदड़ में कई लोग जख्मी हो गए। घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। हो-हल्ला के चलते कदाइरगुल बूथ पर दोपहर 1.30 बजे तक मतदान शुरू नहीं हुआ। जिले के कुछ अन्य मतदान केन्द्रों पर भी झड़प की खबरें मिली हैं। सभी केंद्रों पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। फिलहाल, स्थिति तनावपूर्ण किन्तु नियंत्रण में है।