कुशीनगर की जनसभा में विपक्षी दलों पर जमकर बरसे उपमुख्यमंत्री-दिनेश शर्मा

कुशीनगर । कुशीनगर के पडरौना स्थित उदित नारायण इंटर कालेज में गुरुवार को आयोजित जनसभा में उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 72 साल तक देश पर राज करने वाली कांग्रेस ने जनता को 72 रुपये तक नहीं दिया अब 72 हजार देने की बात कह जनता को धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं। 
उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि आज दो विचारधाराओं की जंग है। भाजपा राष्ट्रीय एकता और मजबूत राष्ट्र की विचारधारा के साथ खड़ी है। दूसरी ओर वे हैं जो राष्ट्र को बांटने की विचारधारा के साथ खड़े हैं। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि मोदी जी आंख तरेरते हैं तो पाकिस्तान कांप जाता है और एक राष्ट्रीय दल के नेता संसद में आंख मारते हैं तो देश का बच्चा तक हंसता है। 
डॉ. शर्मा ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि बड़ों का सम्मान करने की बात करने वाले अखिलेश ने खुद अपने पिता की कुर्सी छीन ली। आरोप से घिरे विरोधी दल भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं। चौकीदार चोर है कह कर आमजन का अपमान कर रहे हैं। जबकि जनता कह रही है कि एक बात श्योर है चौकीदार प्योर है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.