साध्वी प्रज्ञा ने स्वस्तिवाचन मंत्रोच्चार के साथ दाखिल किया नामांकन
भोपाल । मध्यप्रदेश की हाईप्रोफाइल लोकसभा सीट भोपाल से भाजपा की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सोमवार को कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। साध्वी प्रज्ञा ने शुभ मुहूर्त के अनुसार अपनी नामांकन प्रक्रिया शुरू की। कलेक्टर ऑफिस पहुंचते ही भोपाल के प्रसिद्ध गुफा मंदिर से आये पंडितों के दल ने स्वस्तिवाचन मंत्रोच्चारण के साथ साध्वी की नामांकन प्रक्रिया सफल होने की कामना की।
उल्लेखनीय है कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर मंगलवार, 23 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करने वाली थीं, लेकिन शुभ मुहूर्त के अनुसार साध्वी ने सोमवार को ही नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान साध्वी प्रज्ञा के साथ प्रदेश के पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता एवं सांसद आलोक संजर भी मौजूद रहे। साध्वी प्रज्ञा सोमवार सुबह से ही मौन व्रत पर थीं। इस कारण उनके अचानक नामांकन दाखिल की खबर मीडिया को पता नहीं चल सकी, लेकिन दोपहर एक बजे कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर साध्वी प्रज्ञा ने नामांकन दाखिल करने की घोषणा की। वे मंगलवार को भवानी चौक कर्फ्यू माता मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद शक्ति प्रदर्शन कर चुनावी शंखनाद करेंगी।