क्रॉस-एलओसी ट्रेडर्स यूनियन से जुड़े व्यापारियों ने दोनो देशों के बीच व्यापार दोबारा शुरू करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
जम्मू । भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार को एक बार फिर से शुरू करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में क्रॉस-एलओसी व्यापारियों ने सोमवार को श्रीनगर में धरना प्रदर्शन किया।
श्रीनगर-मुजफ्फराबाद क्रॉस-एलओसी ट्रेडर्स यूनियन से जुड़े बड़ी संख्या में व्यापारी भारत द्वारा व्यापार निलंबन के विरोध में श्रीनगर के एक पार्क में एकत्र हुए और व्यापार पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने की मांग की। विरोध प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों ने प्रदर्शन के दौरान प्लेकार्ड पकड़ रखे थे जिसमें लिखा था ‘हम न्याय चाहते हैं और व्यापार फिर से शुरू करें, हमारे भाग्य के साथ न खेलें’।
बताते चलें कि 19 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने क्रॉस-एलओसी व्यापार को निलंबित कर दिया था। व्यापार को निलंबित करने किए जाने के पीछे का कारण मार्गों का उपयोग हथियारों, नशीले पदार्थों और विदेशी मुद्रा की आमद को बताया गया था।
दोनों देशों के बीच श्रीनगर-मुजफ्फराबाद और पुंछ-रावलकोट मार्गों पर क्रॉस-एलओसी व्यापार 21 अक्टूबर 2008 को एक कॉन्फिडेंस बिल्डिंग मेयर (सीबीएम) के रूप में शुरू किया गया था तब राज्य में पीडीपी सरकार सत्ता में थी।