गुवाहाटी में आठ बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार

गुवाहाटी । राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और बार्डर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोमवार को गुवाहटी रेलवे स्टेशन से आठ बांग्लादेशी युवकों को गिरफ्तार किया है। ये सभी युवक डाउन चेन्नई एक्सप्रेस से दिन के दो बजे गुवाहाटी से रवाना होने की फिराक में थे।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बांग्लादेशी युवकों की पहचान हलदिया गांव निवासी अकरम हुसैन (19), कोरोलिया टाकिया गांव निवासी दिलवर हुसैन (19) और अबू ताहेर (18), उत्तर जालंती गांव निवासी रुबेल हुसैन (19), कमल हुसैन (20) एवं सोबुज हुसैन (19) के अलावा बागान बाजार गांव निवासी मनीर हुसैन (21) और हतीरखेड़ा गांव निवासी मनीर हुसैन (18) के रूप में हुई है। ये सभी बांग्लादेश के चिट्टगांग जिले के बोजपुर थानाक्षेत्र के रहने वाले हैं।
जीआरपी की पूछताछ में युवकों ने बताया है कि उन सभी ने 20 अप्रैल को त्रिपुरा की राजधानी अगरतला के अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए भारत में प्रवेश किया था। अगले ही दिन बस के जरिए गुवाहाटी पहुंचने के बाद चेन्नई के लिए रवाना होने वाले थे। उनके पास से फर्जी आधार कार्ड, बांग्लादेशी सिम कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.