‘डायमंड प्रिंसेस’ जहाज में कोरोना वायरस से संक्रमित तीनों भारतीयों की स्थिति में सुधार

नई दिल्ली । जापानी तट पर कोरोना वायरस के चलते फंसे ‘डायमंड प्रिंसेस’ क्रूज जहाज में संक्रमित तीनों भारतीयों की स्थिति में सुधार हो रहा है और किसी अन्य भारतीय के इसकी चपेट में आने का कोई मामला सामने नहीं आया है। जापान में भारतीय मिशन की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कोविड-19 से संक्रमित 3 भारतीयों के स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार हुआ है और जहाज पर भारतीयों के संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया हैं। भारतीय दूतावास जापान की सरकार और जहाज कंपनी के साथ यात्रियों को जहाज से उतारने  और भारतीयों के कल्याण को लेकर चर्चा कर रहा है। उल्लेखनीय है कि जापानी तट पर करोना वायरस के चलते फंसे ‘डायमंड प्रिंसेस’ क्रूज जहाज में 218 लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में पाये गए हैं इनमें से तीन भारतीय है। जहाज में सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की जांच की गई है और किसी को भी जहाज से उतरने नहीं दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.