मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की दो ग्रामीणों की हत्या

सुकमा। नक्सलियों ने मुखबिरी के संदेह में क्षेत्र के दो ग्रामीणों की अगवा कर हत्या कर दी है। दोनों ग्रामीण किसान बताए जाते हैं। इस घटना की नक्सल ऑपरेशन के एएसपी ने पुष्टि की है। पिछले तीन दिनों से बस्तर क्षेत्र नक्सली आतंक और गतिविधियों से दहशत में है। घटना बुधवार बुधवार दोपहर की बताई जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र के करिगुण्डम गांव में बुधवार दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे अचानक नक्सली आ धमके । गांव के निवासी पोडियम मुत्ता पिता वंजामी और कोको लच्छू को नक्सली अपने साथ पकड़कर ले गए। फिर गांव में ही जन अदालत लगाकर, धारदार हथियार से दोनों की हत्या कर दी। इसके बाद गांव वालों को धमकाते हुए दोनों ग्रामीणों का शव गांव में ही फेंक कर वे फरार हो गए। काफी देर के बाद किस्टाराम गांव के उपसरपंच राममूर्ति ने किस्टाराम थाने में इस घटना की लिखित सूचना दी। एएसपी नक्सल ऑपरेशन शलभ सिन्हा ने गुरुवार को घटना की पुष्टि की है और बताया कि नक्सलियों द्वारा मारे गये दोनों ग्रामीण कृषि व्यवसाय कर अपना जीवन-यापन चला रहे थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.